WHO की मुख्य वैज्ञानिक ने कहा: भारत में कोरोना जांच की दर दुसरे देशों के मुकाबले बहुत कम

WHO की मुख्य वैज्ञानिक ने कहा: भारत में कोरोना जांच की दर दुसरे देशों के मुकाबले बहुत कम

सेहतराग टीम

कोरोना के बढ़ते संक्रमित मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार नए मामलों में इजाफा हो रहा है। साथ ही पिछले कुछ समय से देश में कोरोना जांच ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कुछ देशों की तुलना में भारत में कोरोना जांच की दर कम है। उन्होंने कहा, जर्मनी, ताईवान, दक्षिण कोरिया, जापान जैसे देशों की तुलना में भारत में जांच की दर काफी कम है।

पढ़ें- रूस ने दावा किया, क्लिनिकल ट्रायल में 100 फीसदी सफल रही उनकी वैक्‍सीन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की  प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन एक अस्थायी उपाय था और वायरस पर सफलतापूर्वक लगाम कसने का प्रयास करने वाले कुछ देशों की तुलना में भारत में जांच की दर कम है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक संवाद सत्र के दौरान कहा कि अभी तक कोविड-19 का टीका बनाने के लिए 28 उम्मीदवार पर क्लीनिकल जांच चल रही है, जिनमें से पांच दूसरे चरण में प्रवेश कर चुके हैं और पूरी दुनिया में 150 से अधिक उम्मीदवार क्लीनिकल जांच के पूर्ववर्ती चरण में हैं।

उन्होंने कहा, वहीं अमेरिका में भी काफी बड़ी संख्या में लोगों की जांच की जा रही है। यह इसलिए जरूरी है ताकि हमारे पास कुछ मानक होने चाहिए और यही नहीं हर जनस्वास्थ्य विभाग के लिए जरूरी है कि मानदंड बनाए कि प्रति लाख या प्रति दस लाख पर जांच की दर क्या, पॉजिटिव मरीज माइन की दर क्या है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में जांच किए बगैर वायरस से लड़ना "आंख पर पट्टी बांधकर आग से लड़ने'' के समान है। 

स्वामीनाथन के मुताबिक, कोविड-19 की जांच में अगर पॉजिटिव पाए जाने की दर पांच फीसदी से अधिक है तो पर्याप्त संख्या में जांच नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकारों को बिस्तरों की उपलब्धता, पृथक-वास सुविधाओं, आईसीयू और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर लगातार नजर रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘आठ से दस मानक हैं जिन पर सरकार को लगातार नजर रखने की जरूरत है और जमीनी हकीकत के मुताबिक आप सुविधाएं घटा-बढ़ा सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक समुदाय अब भी कोरोना वायरस के प्रति शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का अध्ययन कर रहा है और अगले 12 महीने जन स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपायों को ठीक करने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर देश में वायरस फैल चुका है और ‘‘सामुदायिक संचरण'' की स्थिति में है।

टीके के जारी परीक्षण के बारे में स्वामीनाथन ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने इस पर दिशानिर्देश जारी किए हैं और अगर टीके के सटीक प्रभाव की दर 70 फीसदी रही तो इसे अच्छा माना जाता है।  कोविड-19 का टीका कोवैक्सीन बना रहे भारत बायोटेक के प्रबंध निदेशक कृष्णा इल्ला ने कहा कि केंद्र को तेजी से मंजूरी देने के लिए केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन जैसे कुछ नियामक प्राधिकरणों का विकेंद्रीकरण करने की जरूरत है। सत्र के संचालक तेलंगाना के आईटी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामा राव थे, जिसका विषय था ‘वैक्सीन रेस- बैलेंसिंग साइंस एंड अर्जेंसी।

 

इसे भी पढ़ें-

शोध में पता चली कोरोना वायरस की कमजोरी: रूसी वैज्ञानिकों का दावा

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।